देश की आर्थिक नगरी मुंबई (Mumbai) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के खार इलाके में बीच सड़क पर एक कोरियाई महिला यूट्यूबर (Korean Youtuber) से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला दक्षिण कोरिया (South Korea) की नागरिक है. उसके साथ लाइव स्ट्रिमिंग (Live Streaming) के दौरान दो युवकों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की. हालांकि, पूरे मामले में महिला ने कोई शिकायत नहीं दी है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Viral video : 60 गज के मकान का बिजली बिल आया 21 लाख 89 हजार, महिला ने किया अनोखा प्रदर्शन
वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक लड़का उसके काफी करीब आता है और विरोध के बावजूद उसे बांह पकड़कर खींचने की कोशिश कर रहा है. दोनों आरोपी की उम्र 19 और 20 साल बताया जा रहा है.