Terror Attack Threat: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल विभाग को मिली है. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर बताया कि 26/11 जैसा (26/11-type) हमला किए जाने की सम्भावना है. कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी (Pakistan) नंबर से धमकी की जानकारी दी गई. मैसेज करने वाले ने बताया कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा. धमकी में कहा गया है कि 6 लोग हैं भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
मैसेज में यह भी कहा गया कि एक कसाब या एक अल जवाहरी मरेगा तो उसके पीछे काफी अल जवाहरी है. धमकी देनेवाले ने उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर केस का भी जिक्र किया और कहा कि उदयपुर जैसा 'सर तन से जुदा' कांड भी हो सकता है.
रात 11 बजे धमकी भरे मैसेज में लिखा गया है कि -'जी मुबारक हो... मुंबई में हमला होने वाला है.. यह 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा.. मुंबई को उड़ाने की तैयारी की जा रही है.. मैं पाकिस्तान से, आपके कुछ इंडियन भी मेरे साथ हैं ... मुंबई को उड़वाना चाहिए. ' बता दें कि बीते दिनों राज्य के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर-श्रीवर्धन तट पर गुरुवार को सुबह 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नौका मिली, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे. इसके बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है. नौका पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों और गणेश उत्सवों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी.
ये भी पढ़ें: Earthquake: यूपी में लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता