मुंबई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह अपनी हिंदू दोस्त के साथ घूम रहा था. इतना ही नहीं 8-10 लड़को का झूंड जब लड़के की पिटाई कर रहा था तब वे ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगा रहे थे. अजीब बात यह है कि जब लड़को का झूंड मुस्लिम युवक को पीट रहा था तब उसकी दोस्त बार-बार उनसे ऐसा नहीं करने की गुजारिश कर रही थी.
हैरान करने वाली इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मुंबई के बांद्रा स्थित रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालंकि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.