मुंबई से पटना रवाना हुई लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Patliputra Express) जलगांव में मंगलवार को हादसे का शिकार हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गये और यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
Karnataka: BJP नेता की कुल्हाड़ी-तलवार से हमला कर हत्या, देर रात धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक पटरी पर दौड़ती लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-5 और एस-6 भुसावल डिविजन के चालीसगांव और वाघली स्टेशनों के बीच अलग हो गये थे. चालीसगांव के रेलकर्मियों को मौके पर भेजा गया और ट्रेन की कपलिंग जोड़कर एक बार फिर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन की सुरक्षा जांच भी कराई गई.