यूट्यूबर से सेलिब्रिटी बने हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों मुसीबत में पड़ गए हैं. उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है, जिसके बाद धारावी पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का आरोप है कि उन्होंने मुंबई में छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया है. पुलिस ने इस मामले में इकरार खान वकार खान नाम के एक और शख्स को गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वे कथित रूप से छात्रों को उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में प्रदर्शन किया. इन छात्रों की मांग है कि कोविड-19 के संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑफलाइन ना होकर ऑनलाइन ही करवाया जाए.