Mumbai: टाटा पावर से आपूर्ति ट्रिपिंग के कारण साउथ और सेंट्रल मुंबई (Power cut between Andheri and Churchgate rail lines) के कई इलाकों की बिजली गायब है. जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली सप्लाई बाधित होने से लोकल ट्रेनों (local trains affected) की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. रविवार सुबह 9:42 बजे से बिजली सप्लाई कटी है. बेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की बहाली के काम में तेजी लाई जा रही है. वहीं बीएमसी ने ट्वीट करके लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि अगले एक घंटे के अंदर बिजली बहाल हो सकती है
वहीं पश्चिम रेलवे ने कहा कि अंधेरी और चर्चगेट के बीच सुबह 9.42 बजे से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोकल ट्रेन की आवाजाही प्रभावित है. टाटा की ग्रिड विफलता के कारण सायन, माटुंगा, परेल, दादर, सीएसएमटी, भायखला, चर्चगेट, आदि में बिजली चली गई है.