Mumbai Rain: मुंबई में बुधवार को हुई आफत की बारिश (Rain) ने आम लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. इस बीच कई इलाकों में जलजमाव से बाढ़ जैसा मंजर नजर आ रहा है. इस बीच मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर ब्रेक लग गया है. हालात यह हैं कि यहां कई लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.
रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया
मुंबई- ठाणे, कल्याण और आसपास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. जिसके बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इस दौरान रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों का हाल बेहाल है. रेलवे ट्रैक पर लोकल ट्रेनों की कतार लगी हुई है ऐसे में स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है.
बारिश और भूस्खलन की स्थिति
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भारी बारिश और यमुना की बाढ़ ने देश की राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई थी. हालांकि अब यहां धीरे-धीरे हालात सामन्य हो रहे हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों में अभी भी भारी बारिश और भूस्खलन की स्थिति ने भी जमकर तबाही मचाई है.