मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे मुंबई शहर के कई हिस्से में जलभराव की स्थिति बन गई है. बीएमसी (bmc) ने 27 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि मुंबई (mumbai) में लगातार 10 दिनों से बारिश हो रही है लेकिन मौसम विभाग ने 27 जुलाई को भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया जिसके बाद बीएमसी ने नागरिकों को सतर्क रहने और अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया
आपको बता दें कि बीएमसी ने कहा था कि '27 जुलाई को मुंबई के सभी नगरपालिका, सरकारी और निजी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों और सभी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की जा रही है' बारिश के कारण बुधवार को मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली.
Rain Alert: दिल्ली-मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी, मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेज आज बंद