मुंबई (Mumbai) और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है. सड़कों पर जल जमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने शहर में भारी बारिश अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है. IMD ने अगले 4 दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में फिलहाल बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
मुंबई के कई इलाके हुए जलमग्न
बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई में अंधेरी सबवे (Andheri Subway) जलमग्न हो गया है. जिसे बाद में बंद करना पड़ा. इसके अलावा जलजमाव को देखते हुए कई बसों के रुट्स डायवर्ट किये गये हैं. प्रशासन ने एहतियातन प्रदेश के कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया है.
Heavy Rain: बारिश का कहर, राजस्थान में 7 तो हिमाचल में 5 की मौत...महाराष्ट्र में रेड अलर्ट