Corona virus in Mumbai: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह बीते सात महीनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जबकि बुधवार को केस 2500 के आसपास था. इस दौरान यहां 371 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 11360 है. कोरोना के कारण मुंबई में अब तक 16375 लोगों की जान जा चुकी है.
महानगर मुंबई में कोरोना मामलों में आए जबर्दस्त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि मुंबई पुलिस के आदेश में होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, बार, पब, आर्केस्ट्रा, रिसॉर्ट, क्लब और इमारतों की छतों सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के समारोहों, कार्यक्रमों और जमावड़े पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: Omicron in Maharashtra: भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटे शख्स ने गंवाई जान