Covid in Mumbai: मुंबई में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बुधवार को यहां कोरोना (Corona virus) के 2510 नए केस सामने आए और एक की मौत (Death) हुई है. इस दौरान 251 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को 1377 कोविड के केस आए थे. ऐसे में दो दिन में कोरोना के रोजाना मामलों में आई लगभग दोगुनी उछाल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8060 है. मुंबई में अब तक कोरोना के कारण 16375 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना केस उद्धव ठाकरे के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोरोना के नए और एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और इसे 'खतरनाक स्थिति' करार दिया. राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई में रोजाना 51,000 नमूनों की जांच की जा रही है, लेकिन अगर 2,200 लोग संक्रमित मिलते हैं तो संक्रमण दर 4 फीसदी है, जो सही नहीं है. हमें सतर्क रहना होगा.