Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना और NCP की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस (Congress) आगामी बृह्नमुंबई महानगर पालिका यानी BMC के चुनाव में अकेले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने मंगलवार को यह बात कही. जगताप ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित BMC चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रैली करेंगे.
कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम क्रम के दौरान जगताप ने कहा कि मुंबई नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस सभी 236 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और एक बार फिर बीएमसी में कांग्रेस का झंडा फहराएगी. मुंबई कांग्रेस चीफ ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ''हम सभी सीटों पर लड़ेगे और जीतेंगे.''
यह भी पढ़ें: Amethi: अमेठी में दलित लड़की के साथ थर्ड डिग्री टार्चर, प्रियंका गांधी ने दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम
बता दें शिवसेना ने भी महा विकास अघाड़ी गठबंधन से इतर अकेले BMC चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. करीब 20 सालों तक बीएमसी पर काबिज रहने वाली शिवसेना 200 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी.