Mumbai Train Accident: मुंबई के माटुंगा में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. यहां शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (PUDUCHERRY EXPRESS 11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. दरअसल माटुंगा और दादर स्टेशन (Matunga-Dadar station) के बीच एक ही पटरी पर दो ट्रेन गदक एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई, लेकिन ट्रेनों की गति धीमी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रैक (track) बदलने के दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बे एक दूसरे से टकराए जिसकी वजह से पटरी से डिब्बे उतर गए.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पटरी से उतरने से पहले दो एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे आपस में भिड़ गए. ऐसा होने पर कुछ यात्रियों को एक दूसरे को सचेत करते हुए भी सुना जा सकता है.
फिलहाल माटुंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन के हादसे के बाद अब 3 डिब्बों में से 2 डिब्बों को पटरी पर वापस ला दिया गया है. तीसरे डिब्बे को पटरी पर लाने का काम चल रहा है. इस रूट पर धीमी गति से चलने वाली ट्रेने चल रही हैं और तेज जाने वाली ट्रेनों को बंद किया गया है.