Mumbai Weather: मुंबई में जारी मानसून के बीच मरीन ड्राइव पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. समुद्र में ऊंची लहरों का नजारा देखने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ी पड़ी है. बता दें कि मानसून की वजह से शहर में झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.
उधर, मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटों तक बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है. इसके साथ हीर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बीच मुंबई में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा आज दक्षिण कोंकण में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.