Mundka Fire: शुक्रवार को दिल्ली के मुंडका की एक व्यावसायिक इमारत में लगी भयानक आग (Fire) में 27 लोगों की मौत से देशभर में हड़कंप मच गया है. अब इस हादसे के दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश में खिड़की से कूदते लोगों का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में एक तरफ धुएं का गुब्बार निकल रहा है तो दूसरी तरफ बिल्डिंग से एक के बाद एक लोग छलांग (Jump) लगा रहे है...वहीं कुछ लोग रस्सी के सहारे भी उतरने की कोशिश करते दिख रहे हैं. भीषण हादसे के दौरान ये दर्दनाक मंजर झकझोर देनेवाले है...जिसमें लोग जान की बाजी लगा अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
बता दें कि इस हादसे में कई लोग घायल है, जिसमें से 40 अस्पताल में भर्ती हैं. बड़ी बात ये है कि इस इमारत के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी. ऐसे में मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल जिस कंपनी में आग लगी थी उसके दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इमारत का मालिक फरार है.