जम्मू में श्रद्धा जैसा हत्याकांड (Murder case like Shraddha) सामने आया है. जहां एक महिला डॉक्टर को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर मौत (Death) के घाट उतार दिया. उसके बाद आत्महत्या (Suicide) करने का भी प्रयास किया. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें : Women's Reservation Bill की मांग को लेकर टीआरएस नेता कविता ने किया भूख हड़ताल, 12 विपक्षी दल दे रहे साथ
जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. सुमेधा शर्मा (Dr. Sumedha Sharma) के रूप में हुई है. जबकि आरोपी की पहचान जौहर गनई (Jauhar Ganai) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस जम्मू के जानीपुर स्थित जौहर के घर गई. पुलिस घर में घुसी, जहां महिला डॉक्टर सुमेधा का शव खून से लथपथ पड़ा मिला, जबकि आरोपी के पेट में गंभीर चोट के निशान थे.
पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डॉक्टर सुमेधा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.