Murder In Cricket: यूपी के कानपूर में सोमवार को एक क्रिकेट मैच अचानक हिंसक (Murder in cricket match) हो गया. यहां भरे मैदान मे एक 17 साल के लड़के और उसके भाई में मिलकर 14 साल के लड़के सचिन की गला दबाकर हत्या (14-year-old boy's death) कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरगोविंद नाम का बल्लेबाज सचिन नाम के स्पिन गेंदबाज की बॉल पर आउट हो गया था. जिसके बाद वह बॉलर पर इतना गुस्सा (The batsman lost his temper after getting out,) हो गया कि उसने उसकी जान ही ले ली. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने 14 साल के लड़के को जमीन पर पटक दिया और उसका गला दबा दिया.
मैदान पर मौजूद अन्य लड़कों ने घटना की सूचना उसके परिवारवालो को दी. इसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत करार कर दिया गया. आरोपी हरगोविंद और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार (,police searching for the accused) है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीड़िता की चाची को तीन साल पहले आरोपी के परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला था.