राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) के नंद नगरी इलाके (Nand Nagri Murder) में सरेराह एक युवक की चाकू से हत्या (Murder with a Knife) कर दी गई. मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है. पुलिस ने इम मामले में तीन आरोपियों फैजान, बिलाल और अरमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया. तीनों आरोपी मनीष के ही इलाके में रहते हैं. वारदात के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को संभाला. इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया.
Indonesia Football Fans Clash: मैच के दौरान मौत का खेल, फैंस भिड़े और मची भगदड़- देखिए वीडियो
CCTV में कैद हत्या
इस घटना का CCTV भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कई युवक चाकू लेकर मनीष के पास आते हैं. दोनों में कुछ बात होती है, जिसके बाद मनीष पर चाकू से हमला करने लगते हैं. CCTV में देखा जा सकता है कि थोड़ी दूरी पर एक शख्स कुर्सी पर और एक बाइक पर बैठा नजर आ रहा है. लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया.
congress: राज्यसभा में कौन होगा कांग्रेस का नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया इस्तीफा