पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने FIR में कहा कि उनके बेटे के पास फिरौती के लिए धमकी भरे फोन कॉल्स आते थे. गैंगस्टर लॉरेन्स बिशनोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी. मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है.
Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला मर्डर के बाद चौतरफा घिरी भगवंत मान सरकार, उठे सवाल
बुलेटप्रूफ़ गाड़ी छोड़ थार से गया- पिता
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार खरीदी हुई थी. लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ बुलेटप्रूफ कार और गममैन को घर ही छोड़कर थार से कहीं गया था.
बलकौर सिंह ने बताया कि मैं सरकारी गनमैन लेकर उसके पीछे-पीछे दूसरी गाड़ी से गया था. रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा. उसमें चार लोग सवार थे. मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी (बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी. उसमें भी चार नौजवान बैठे थे. जैसे ही मेरे बेटे की थार उस गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों हत्यारों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.
तिहाड़ से जुड़े हत्याकांड के तार?
ABP न्यूज के मुताबिक वर्चुअल नंबरों से लॉरेंस बिश्नोई ने विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से बात की थी. गोल्डी बरार से वर्चुअल नंबरों से ही सचिन विश्नोई (Sachin Vishnoi) ने भी कई बार बात की थी. पुलिस को शक है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई ने सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची थी. लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त तिहाड़ की जेल नंबर 8 में बंद है. SIT की टीम जल्द ही लॉरेन्स बिश्नोई से पूछताछ करेगी. उसका सहयोगी गैंग काला जठेड़ी (Kaala Jathedee) भी तिहाड़ जेल के अंदर ही कैद है.
Latest Hindi News- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी