हैदराबाद में नागराजू ऑनर किलिंग (Honour killing in Hyderabad) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आ गया. इस बार प्रेम विवाह (Love Marriage) की कीमत नीरज पनवर (Neeraj Panwar) को चुकानी पड़ी है. पूरा मामला हैदराबाद के साहिनाथगंज पुलिस थाना (Sahinathganj Police Station) इलाके के बेगम बाजार का है. जहां कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर पिता के सामने ही नीरज की निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों ने नीरज को उस वक्त निशाना बनाया जब वो अपने पिता राजेंद्र पंवार के साथ दुकान से घर लौट रहा था. इसी बीच उसे नीचे गिरा हंसिए से हमला कर दिया. राजेंद्र अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए चीखते रहे लेकिन कोई मदद करने नहीं आया.
लव मैरिज से थी नाराजगी
नीरज ने डेढ़ साल पहले कोलसावाड़ी (Kolsawadi) इलाके की संजना से लव मैरिज की थी. संजना और नीरज की जाति अलग-अलग है. नीरज के परिजन इस शादी को मान गए, लेकिन संजना के परिजन नाराज थे. नीरज की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के परिजनों पर है. नीरज के परिजनों ने संजना के परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
20 दिन में दूसरी घटना
हैदराबाद में ऑनर किलिंग का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 4 मई को सरूरनगर में मुस्लिम लड़की से शादी करने को लेकर पत्नी के सामने ही नागराजू (Nagaraju murder) की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी. नागराजू की हत्या का आरोप उसके साले और अन्य रिश्तेदारों पर लगा था. बतादें कि नागराजू ने सुल्ताना के साथ भागकर शादी थी.