राजधानी दिल्ली (delhi)के सुल्तानपुरी (sultanpuri) इलाके में नए साल (new year) के जश्न के बीच कार (car) सवार पांच लड़कों ने एक लड़की को अपनी कार से चार किलोमीटर तक घसीटा (dragged). दिल दहला देने वाली इस घटना में लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कार सामान्य गति से चल रही थी और ड्राइवर भी नॉर्मल था. कार के नीचे लड़की फंसी हुई है लेकिन वो सामान्य तरीके से कार को घुमा रहा था.
Delhi Crime: चश्मदीद के दावे से घिरी दिल्ली पुलिस! मौके पर मिलती मदद तो बच जाती जान...
सड़क पर घिसटते-घिसटते लड़की का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. लेकिन इसी हालत में 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गए. पुलिस को लड़की की लाश निवस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी मिली. अब सवाल ये है कि लड़की का एक्सीडेंट हुआ या उसका कत्ल किया गया