बिहार में एक मुस्लिम परिवार ने 2.5 करोड़ रुपये की कीमत की अपनी जमीन (Muslim family donates land worth Rs. 2.5 crore) दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मंदिर के लिए दान कर दी है. इस मंदिर का नाम 'विराट रामायण मंदिर' (Virat Ramayan Mandir) होगा. इसका निर्माण पूर्वी चंपारण जिले के कैठवालिया इलाके में हो रहा है. जमीन दान करने वाले शख्स का नाम इश्तियाक अहमद खान (Ishtiyaq Ahmad Khan) है.
उन्होंने कहा कि गांव की ज्यादातर जमीन हमारे परिवार की है. मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है, मैं मंदिर के लिए कुछ करूं. यह हमारे परिवार की परंपरा है. खान ने परिवार के साथ 23 काठा (71 डेसिमल) जमीन मंदिर के नाम दान में दे दी है.
इस मंदिर को पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट (Patna-based Mahavir Mandir Trust) बना रहा है. रिपोर्टर्स से बात करते हुए ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुनाल (Acharya Kishore Kunal) ने बताया कि खान का कारोबार गुवाहाटी में है. अभी तक मंदिर के लिए 100 एकड़ की भूमि ली जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मंदिर 125 एकड़ की भूमि में बनेगा और यह विश्व में सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा होगा.
इसके साथ ही, मंदिर का डिजाइन अगले 250 वर्षों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. बता दें कि ऐसी मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या लौटने के क्रम में भगवान राम की बारात देवकी नदी के तट पर जिस स्थान पर एक रात्रि रुकी थी, वहीं विराट रामायण मन्दिर का निर्माण हो रहा है. अभी ये नदी विराट रामायण मन्दिर स्थल से पश्चिम बहती है.
UP Elections 2022: अंदर से कैसा दिखता है योगी आदित्यनाथ का मठ, देखें Exclusive Video