UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral video) पर जमकर वायरल हो रहा है. मुजफ्फरनगर के पावटी खुर्द गांव में अपराधी विक्की त्यागी (Vicky Tyagi) के पिता राजबीर प्रधान के नाम से दलितों (Dalit) के खिलाफ मुनादी कराई गई. ढोल से मुनादी पीटकर गांव के पूर्व प्रधान राजबीर का नाम लेकर ऐलान किया गया कि कोई भी दलित यदि उसकी डोल, समाधि और ट्यूबवेल पर दिखा, तो पांच हजार रुपए जुर्माना (fine) और 50 जूतों की सजा मिलेगी. इसमें आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी भी की गई.
वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. मुकदमा दर्ज कर एक मुनादी करने वाले व्यक्ति कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पूर्व प्रधान की तलाश में दबिश दी जा रही है. मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News : दलित वर-वधु को मंदिर में जाने रोका...पुजारी बोला- तुम्हारे जैसों के लिए बाहर है जगह
बता दें मुजफ्फरनगर के इस इलाके में अपराध की दुनिया में विक्की त्यागी की कई दशक तक दहशत रही है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की त्यागी की साल 2016 में हत्या के बाद उसके गैंग की बागडोर पत्नी मीनू त्यागी ने संभाल ली थी. इस परिवार के लोगों का अपराधियों से पूराना नाता रहा है.