मिजोरम के लेंगपुई में आज (23 जनवरी) एक विमान क्रैश हो गया. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह बर्मा की सेना (तात्पदौ) का एक विमान है, जो लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हो गया.
विमान में पायलट के साथ 14 लोग सवार थे. मिजोरम डीजीपी ने जानकारी दी कि घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया.