Nagpur rain: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश (torrential rain) के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस आया है. अचानक हुई बारिश और जलभराव (rain and waterlogging) के चलते प्रशासन ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बता दें नागपुर बस स्टैंड (Nagpur Bus Stand,) रेलवे स्टेशन, दफ्तर और स्कूलों सहि लगभग सभी जगहों पर पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं नागपुर में रात से हो रही आफत की बारिश को देखते हुए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने ट्वीट किया है. "नागपुर में कल रात हुई भारी बारिश की वजह से अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो गई है और कुछ इलाकों में पानी घुस गया है. कलेक्टर ने मुझे बताया कि केवल 4 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. नागपुर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं और तुरंत जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. निर्देश दिए गए हैं कि निचले इलाकों में फंसे नागरिकों की सबसे पहले मदद की जाए. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम और एसडीआरएफ (SDRF) की दो टीमें तैनात की गई हैं. हम लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं."