Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर शहर (Nagpur) में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कथित यौन शोषण की शिकार (victim of sexual abuse) 15 साल की एक लड़की ने यूट्यूब वीडियो (teen gives birth after watching videos online) देखने के बाद अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और फिर नवजात की हत्या (kills newborn) कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की का एक ऐसे व्यक्ति द्वारा यौन शोषण किया गया, जिससे सोशल मीडिया के जरिये उसकी जान-पहचान हुई थी.
लड़की ने अपनी मां से यह कहकर अपने गर्भवती होने की बात छुपायी कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं. बता दें लड़की ने 2 मार्च को अपने घर में एक बच्ची को जन्म दिया और तुरंत ही नवजात की गला दबा कर हत्या कर दी. उसने शव को अपने घर में एक डिब्बे में छिपा दिया था. बाद में लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: Iran: ईरान के 50 से ज्यादा स्कूलों में लड़कियों को दिया गया जहर? अभिभावकों में दहशत