Nalasopara Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर और निक्की यादव के बाद अब एक और महिला मेघा तोरवी (megha torvi) की उसके लिव-इन पार्टनर (Live-in-partner) ने हत्या (Killed) कर दी.
ये भी पढ़ें: India-China: चीन से जारी विवाद के बीच LAC पर और बढ़ेगी चौकसी, ITBP में भर्ती किए जाएंगे 9000 जवान
बताया जा रहा है कि मुंबई के नालासोपारा में किराए के घर में 40 साल की मेघा तोरवी अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर हार्दिक शाह के साथ रहती थी. मेघा नर्स थीं जबकि आरोपी हार्दिक बेरोजगार. शनिवार 11 फरवरी को पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और आरोपी हार्दिक ने गुस्से में गला घोंटकर मेघा की हत्या कर दी. फिर घर के सारे फर्नीचर बेचकर फरार हो गया, बस वो बेड छोड़ दिया जिसमें मेघा का शव था. बिल्डिंग से बदबू आने के बाद अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर मेघा का शव बरामद हुआ. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने हार्दिक की तलाश शुरू की और मंगलवार को उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल 21 फरवरी तक हार्दिक को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.