दिल्ली के नंद नगरी इलाके में चोरी के शक में एक 26 वर्षीय युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई. मॉब लिन्चिंग का शिकार बने इस युवक का नाम मोहम्मद ईसार बताया जा रहा है. खबर है कि मोहम्मद ईसार मानसिक रूप से बीमार था.
मंदिर की एक चौकी से मोहम्मद ईसार ने प्रसाद के रूप में रखे केले को उठाकर खाया था जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. ईसार का चोर कहा, उसे खंभे से बांधा और लाठी-बेल्टों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया गया कि ईसार चार बहनों का इकलौता भाई था. ईसार की मौत के समाचार से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
12 Year Girl Raped: उज्जैन में 12 साल की लड़की से रेप, मदद के लिए भटकती रही खून से सनी बच्ची