छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) में बीजेपी नेता सागर साहू (BJP leader Sagar Sahu) की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. छोटे डोंगर घोर नक्सल प्रभावित इलाका (naxalite affected area) माना जाता है. यहां नक्सलियों ने बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या कर दी है. नक्सली गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : Vande Bharat: अब तेलंगाना में निशाना बनी वंदे भारत ट्रेन, पथराव कर तोड़े गए शीशे
नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को शुक्रवार रात करीब 8 से साढ़े 8 के बीच अंजाम दिया. बीजेपी नेता को गंभीर हालत में छोटे डोंगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें नारायणपुर के जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.