प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पंडित प्रदीप मिश्रा इस वीडियो में कथा के दौरान देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने की मांग करते हुए भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रदीप मिश्रा ने ये मांग शुक्रवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में शिवमहापुराण कथा वाचन के दौरान भजन के माध्यम से की. उनका कहना है कि वे संविधान को बदल कर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. वे इस बात के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.
धार्मिक चैनल पर, विवादित बयान
इस आयोजन में वैसे तो प्रदीप मिश्रा को भगवान शिव की महिमा के बारे में बताना था. लेकिन भगवान शिव की महिमा को छोड़ सरकार से हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील करने लगे. उन्होंने ये मांग धार्मिक चैनल आस्था (Religious Channel Aastha) के LIVE प्रसारण में की, जिसे लाखों लोग देखते हैं. आस्था चैनल पर योग गुरू रामदेव (Yoga Guru Ramdev) के करीबी बालकृष्ण (Balakrishna) का स्वामित्व है.
दलित संगठन भड़के
वहीं, पंडित प्रदीप के संविधान बदलने वाले बयान से दलित संगठन (Dalit organization) भड़क गए हैं. 14 मई को पंडित प्रदीप का पुतला दहन करने की बात भी कही जा रही है. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां हुई तो उनके समर्थकों का गुस्सा भी सामने आया. कार्रवाई की मांग लेकर बड़ी सख्या में लोग सिहोर थाने भी पहुंचे.
पहले भी दिए विवादित बयान
ये पहला मौका नहीं है जब पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चा में आए हो. इससे पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले वे सिहोर में रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Festival) स्थगित करने के मामले में रो पड़े थे.