महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक के मुंडेगांव (Mundegaon village) में बने एक फैक्ट्री (factory) के प्लांट में भीषण ब्लास्ट हो गया. (Explosion In Nashik Factory), जिसके बाद आग की लपटें सुलग उठीं (Massive Fire After blast). इस हादसे में 4 लोग झुलस गए हैं. वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
ऐसी शुरुआती जानकारी है कि हादसा बॉयलर में विस्फोट के बाद हुआ, जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुट गईं.
यहां भी क्लिक करें: New Year Celebration: नए साल के जश्न में दबंगों ने डाला खलल, महिलाओं संग जबरदस्ती सेल्फी लेने पर बवाल