Nashik Murder Case : महाराष्ट्र के नासिक (Nashik murder) में एक मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim religous leader) की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येओला में हुई है, जहां पर चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी है, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत (shot dead) हो गई. खबर है कि हमलावर हत्या करके धर्मगुरु की गाड़ी लेकर फरार हो गए.
मृतक की पहचान 35 साल के ख्वाजा सैय्यद चिश्ती (Khwaja Syed Chishti) के रूप में हुई है. येओला में वह सूफी बाबा के नाम से मशहूर थे. इनका ताल्लुक अफगानिस्तान से है.
पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मर्डर करने की वजह सामने नहीं आई है.