Nautapa 2024: मौसम विभाग ने नौतपा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. यानी 9 दिन तक आसमान से आग बरसने वाली है. हर साल ज्येष्ठ महीने में 9 दिन ऐसे होते हैं जिसमें भीषण गर्मी पड़ती है, इन्हें नौतपा के नाम से जाना जाता है. नौतपा के दौरान सूर्य अपने पूरे चरम पर रहता है. इंसानों के साथ प्रकृति पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. पेड़-पौधे, तालाब, सूखने लगते हैं. लोग लू की चपेट में आ जाते हैं. नौतपा में भीषण गर्मी (Heat Wave) का एहसास होता है.
कब है नौतपा ?
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल नौतपा 25 मई से शुरू होगा, इस दिन सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नौतपा का समापन 8 जून को होगा. इस दिन सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे. ये नौ दिन धरती आग की तरह तपती है.
कब लगता है नौतपा ?
सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है. सूर्य ज्येष्ठ महीने में 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. जिसमें 9 दिन नौतपा रहता है. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार मई के आखिरी हफ्ते में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम होती है इसलिए इस दिन भीषण गर्मी पड़ती है.
नौतपा क्यों है महत्वपूर्ण ?
विज्ञान में भी बताया गया है कि इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होती है. वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण समुद्री लहरों की अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जिससे तटीय क्षेत्रों में बारिश और तूफान की संभावना बढ़ जाती है.
कहते हैं कि जैसे अच्छे से पका खाना स्वाद लगता है उसी तरह नौतपा में भीषण गर्मी हमें आने वाले समय में राहत देती है. इस दौरान हवाएं चलना ठीक है लेकिन बारिश का होना अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि इससे मानसून सिस्टम (Monsoon) बिगड़ जाता है और फिर अच्छी बारिश नहीं होती.
ये भी पढ़ें: UP NEWS: अमित शाह के बाद अब सामने आया सीएम योगी का डीप फेक वीडियो, आरोपी गिरफ्तार