Navjot Sidhu Road Rage Case: पंजाब कंग्रेस नेता (Punjab Congress Leader) और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पटियाला जेल (Patiala Jail) पहुंच गए हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से 34 साल पुराने रोड रेज (Road Rage Case) मामले में एक साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को पटियाला में सरेंडर किया. इससे पहले सिद्धू को मेडिकल कराने के लिए माता कौशल्या अस्पताल ले जाया गया, वहां उनका मेडिकल पूरा होने के बाद उनको पटियाला जेल ले जाया गया. केंद्रीय सुधार गृह पटियाला रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Assam बाढ़ में फंसी लाखों जिंदगी, तस्वीरें बयान कर रही है मंजर
सिद्धू को जेल में नहीं मिलेगा वीआइपी ट्रीटमेंट
खास बात ये है कि रंगीन और स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन को सिद्धू को जेल की सफेद पोशाक पहननी होगी. जेल में तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनको कैदी नंबर मिलेगा और जेल में उनकी यही पहचान होगी. उनको जेल में काम भी करना होगा और आम कैदियों की तरह रहना होगा. उनको कोई वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. इस बीच अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जेल में सिद्धू को कौन सा काम अलाट किया जाता है. जेल में काम करने का प्रतिदिन 90 रुपये का मेहताना भी मिलता है, लेकिन नए कैदी के लिए एक से तीन माह की ट्रेनिंग अवधि होती है और इस अवधि के लिए मजदूरी नहीं दी जाती है.
एक खिलाड़ी होने के नाते स्वास्थ्य और खुराक का रखा जाए ध्यान
इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने चीफ ज्यूडिसयिल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. सिद्धू को जेल में कोई वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं चाहिए. बस उनकी सेहत और एक खिलाड़ी होने के नाते स्वास्थ्य व खुराक का ध्यान रखा जाए. सिद्धू का उनकी 'जितेगा पंजाब टीम' पूरे एक साल तक इंतजार करेगा.