BMC on Navneet Rana's House: महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को हनुमान चालीसा पर चुनौती देने के बाद से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब BMC ने राणा दंपति के खिलाफ अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया. BMC की एक टीम राणा दंपत्ति के खार वाले अपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि लवी भवन की आठवीं मंजिल पर अवैध निर्माण की शिकायत थी, जहां राणा परिवार का एक अपार्टमेंट है...8 अधिकारियों की टीम लोकेशन पर भी गई लेकिन राणा परिवार का अपार्टमेंट बंद था. इसलिए BMC की टीम गुरुवार का शुक्रवार को दोबारा वहां जाएगी.
ये भी पढ़ें| Maharashtra Civic Polls: उद्धव सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, 2 हफ्ते में चुनाव कराने के दिए आदेश
उधर, बुधवार को एक बार फिर किस्मत ने राणा दंपत्ति का साथ नहीं दिया. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी उनकी रिहाई नहीं हो पाई. उनका बेल ऑर्डर जेल में नहीं पहुंचा. इसलिए उनकी एक और रात जेल में ही कटेगी.
बता दें कि राणा दंपत्ति को पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था.