प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने 8 दिन के लिए नवाब मलिक को ईडी की रिमांड पर भेजा है. 3 मार्च तक अब नवाब मलिक ईडी की कस्टडी में रहेंगे.
मलिक की ये गिरफ्तारी कुर्ला के गोवा वाले कंपाउंड की 3 एकड़ जमीन के मामले में की गई है. ये जमीन हसीना पारकर के कब्जे में थी. जिसे उसने मरियम नाम की महिला से लिया था. इस जमीन को नवाब मलिक ने कई सालों पहले खरीदा था.
मलिक के वकील अमित देसाई ने अदालत में कहा कि हमें किसी भी प्रकार का समन ईडी ने नहीं दिया था. ऑफिस ले जाकर जबरन पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए. हम इस मामले में आखिर तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. अदालत ने मलिक को घर का खाना और दवाइयों को लेने की इजाजत दी है.
इससे पहले ईडी की टीम ने एनसीपी नेता से लंबी पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई. फिर आरोपी को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 8 दिन की रिमांड पर भेजा है.