NCB की दिल्ली (Delhi) यूनिट ने गुरुवार को राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम ने दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से 50 किलो हेरोइन (Heroin) और 47 किलो संदिग्ध नार्को (Suspected Narco) बरामद किया है. इस दौरान NCB की टीम को 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी एक घर से मिली. भारतीय मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेे: ‘20% (Muslims) को छेड़ा तो आपका 80% (Hindu) डिस्टर्ब होंगे...’ Jharkhand के मंत्री की केंद्र को दो टूक
इंडो-अफगान सिंडिकेट का हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेरोइन और कैश हवाला के जरिए अफगानिस्तान से आया था.समुंद्री और बॉर्डर के रास्ते से ये चीजें भारत लाई गई थी. पकड़ी गई सामग्री के बाद खुलासा हुआ है कि फ्लिपकार्ट के जरिए हेरोइन को पैक कर लाया जाता था. मिली जानकारी के मुताबिक इसके पीछे इंडो-अफगान सिंडिकेट का हाथ है.बता दें कि ये ड्रग्स पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई होती है. वहां भी छापे मारे गए हैं, वहां इस इंटरनेशनल सिंडिकेट का लिंक भी है.