NCRB 2021 Data: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी (NCRB) ने देशभर में दुष्कर्म के मामले को लेकर आंकड़ें जारी किया है. एनसीआरबी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में दुष्कर्म के मामले देश में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. देशभर में पिछले साल 19 महानगरों में से कोलकाता (Kolkata) में दुष्कर्म के मामले सबसे कम रहे. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे. वहीं ,दिल्ली में दुष्कर्म के मामले 1,226 थे. इस दौरान जयपुर में 502, वहीं मुंबई में दुष्कर्म के 364 मामले दर्ज किए गए.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में भी कम मामले
कोलकाता के साथ ही ऐसे स्थान जहां से दुष्कर्म के कम मामले सामने आए उनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर का नाम भी शामिल है, जहां दुष्कर्म के केवल 12 मामले सामने आए, उधर, बिहार की राजधानी पटना में ऐसे मामलों की संख्या 30 रही. रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में 165, बेंगलुरु में 117, हैदराबाद में 116 और नागपुर में दुष्कर्म के 115 मामले सामने आए.
भारत में पिछले साल 31,677 मामले
राजस्थान में पिछले साल दुष्कर्म के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए गए, जबकि नगालैंड में सबसे कम चार मामले दर्ज हुए. पश्चिम बंगाल में बलात्कार के 1,123 मामले दर्ज किए गए. कुल मिलाकर भारत में पिछले साल दुष्कर्म के 31,677 मामले दर्ज किए गए हैं.