बीते 6 सालों में भारत में नकली शराब के सेवन से करीब 7 हजार लोगों की जान की गई है. सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में मौत के दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से मिली है. गौरतलब है कि बिहार में पिछले दो-तीन दिनों में 30 से अधिक लोगों की मौत नकली शराब के सेवन से हुई है, जबकि राज्य में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है.
ये भी पढ़ें : Maharashtra: हेलीकाप्टर खरीदने के लिए दें अनुदान, रिटायर्ड फौजी ने CM को खत लिखकर की मांग
नकली शराब के सेवन से मौत
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, नकली शराब के सेवन से देश में साल 2016 में मौत के 1,054 मामले सामने आए, जबकि साल 2017 में इससे 1,510, साल 2018 में 1,365, साल 2019 में 1,296 और साल 2020 में 947 लोगों की जान गई. वहीं, साल 2021 में 782 लोगों की मौत हुई.