राजस्थान के कोटा में एकबार फिर सुसाइड का मामला सामने आया है. मंगलवार को NEET की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय एक कैंडिडेट ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विज्ञान नगर के स्टेशन इंचार्ज सतीश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले मोहम्मद उरूज (20) को पुलिस की टीम ने मंगलवार को छत के पंखे से लटका हुआ पाया. बताया गया कि उरूज पिछले करीब डेढ़ साल से एक कोचिंग संस्थान में medical college entrance examination की तैयारी कर रहा था.
थाना प्रभारी सतीश चौधरी के मुताबिक नीट अभ्यर्थी के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और इस कदम के पीछे का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, उसके माता-पिता को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. छात्र के माता-पिता उस समय चिंतित हो गए जब उसने मंगलवार सुबह उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और उन्होंने उसके दोस्तों और आवास के गार्ड को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया.
पुलिस के मुताबिक कोटा में जनवरी से अब तक किसी कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह छठा मामला है. थाना प्रभारी के मुताबिक छात्र के कमरे में लगे पंखे में आत्महत्या रोधी उपकरण नहीं था. जनवरी से अब तक कोटा में किसी कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह छठा मामला है. वर्ष 2023 में कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी.
Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, PAC जवान घायल...ये है हादसे की वजह