NEET Paper Leak Row: NEET Paper Leak मामले में हर गुजरते दिन के साथ नया मोड़ जुड़ता जा रहा है. रविवार को CBI ने जब 13 आरोपियों से 3 घंटे तक पूछताछ की तो सामने आया कि आरोप लगातार अपना बयान बदल रहे थे.
बता दें कि रविवार को CBI ने पटना की बेऊर जेल में 13 आरोपियों से तकरीबन 3 घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि आमने-सामने बैठाकर हुई इस पूछताछ में आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे. पूछताछ किए गए लोगों में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम भी शामिल रहे.
माना जा रहा है कि CBI आरोपियों को दिल्ली ला सकती है. गौरतलब है कि आरोपियों की रिमांड 4 जुलाई को खत्म हो रही है. पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए CBI की कई दूसरी टीमें काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Criminal Laws Implementation: देशभर में 3 नए क्रिमिनल लॉ हुए लागू, जानें क्या हैं ये कानून