NEET UG 2024 Dress Code, Guidelines : आज देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन होने जा रहा है. दोपहर 2 से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक एग्जाम होगा. ऐसे में पेपर देने जाने से पहले जान लें 10 जरूरी नियम. वरना होगा होगा आपको परेशान.
- स्टूडेंट्स आधी बाजू की शर्ट या टी शर्ट पहनकर आएं
- कई चेनों वाले और बड़े-बड़े बटनों वाले कपड़े न पहनें
- स्टूडेंट्स को जूते पहनने की अनुमति नहीं है
- स्टूडेंट्स को चप्पल या सैंडल पहनने की इजाजत है
- महिलाएं कम हील वाली सैंडल पहनकर आ सकती हैं
- जूलरी पहनकर आना भी मना है
- सन ग्लासेस, घड़ी, टोपी पहनने की अनुमति नहीं
- एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लेयरेशन, फोटो आईडी प्रूफ, फ्रिस्किंग के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी
- सांस्कृतिक, पारंपरिक ड्रेस पहनने वाले 12.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
- नीट एडमिट कार्ड के अलावा अन्य कोई आईडी प्रूफ भी लाएं
- एक पासपोर्ट साइज का फोटो जरूर लाएं
- पासपोर्ट साइज का फोटो न लाने पर नहीं मिलेगी एंट्री
- एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लेजा सकते हैं
- एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिकलेयरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म भी लाना होगा.
- परीक्षा 2 बजे शुरू होगी लेकिन एंट्री 1.30 बजे तक ही दी जाएगी
- इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लाने की अनुमति नहीं होगी
- कोई खाने की चीज भी परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते
- एक प्रश्न चार अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग होगी.
NEET UG 2024 की जरूरी जानकारी
देश के 571 शहरों में पेन पेपर मोड में नीट की परीक्षा होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भारत से बाहर 14 शहरों में भी ऑफलाइन मोड में ही एग्जाम करवाएगी. एग्जाम 13 भाषाओं में दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक होगा. इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 23,81,833 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 10 लाख से ज्यादा पुरुष और 13 लाख से ज्यादा महिला उम्मीदवार शामिल हैं. कुल पंजीकृत छात्रों मेंसे, 10 लाख से ज्यादा ओबीसी एनसीएल श्रेणी के हैं, 06 लाख सामान्य श्रेणी के, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी से हैं, 1.8 लाख जनरल EWS श्रेणी सेहैं और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 1.5 लाख छात्र हैं. नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है. इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: 54,000 रु सैलरी के साथ पक्की सरकारी नौकरी...इस विभाग ने निकाली भर्ती