आपने खिलाड़ियों और फिल्म अभिनेताओं के फैन के कई किस्से सुने होंगे. किसी ने अपना हेयर स्टाइल अपने पसंदीदा अभिनेता, अभिनेत्री की तरह रख लिया तो किसी ने अपना पहनावा बदल लिया. लेकिन राजनेताओं के फैन से हम आपको मिलवाते हैं. असल में फैन नहीं, जबरा फैन कहिए जनाब. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इतने प्रभावित हैं कि अपना सरनेम दास से बदलकर बनर्जी कर लिया. यही नहीं, एक बार तो स्कूल के सभी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को सैल्यूट करना अनिवार्य कर दिया था.इनका नाम है गिरिंद्रनाथ दास और करीमपुर के होगलबेरिया आदर्श शिक्षा निकेतन में शिक्षक हैं. अब सरनेम बदलकर गिरिंद्रनाथ बनर्जी बन गए हैं. कहते हैं कि लोग अपना नाम महान खिलाड़ियों, अभिनेताओं, बुद्धिजीवियों के नाम पर रख रहै हैं तो मुख्यमंत्री के नाम पर क्यों नहीं रखा जा सकता है.
भविष्य में कोई कानूनी या कागजी बाधा न आए इसके लिए गिरिंद्रनाथ पहले ही कोर्ट से ऐफिडेविट बनवा चुके हैं. साथ ही फेसबुक प्रोफाइल पर भी अपना सरनेम बदल लिया है. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री का सम्मान और प्यार करते हैं.इसलिए उनसे प्रेरित होकर उन्होंने बनर्जी का सरनेम लगाया है. प्रधानाध्यापक सोचते हैं कि उन्होंने जो किया वह सही है.
गिरिंद्रनाथ इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं.उन्होंने छात्रों को स्कूल बैग बांटते हुए ममता बनर्जी की फोटो को सैल्यूट कर विवाद खड़ा कर दिया.इतना ही नहीं, कथित तौर पर स्कूल में किताबों की सूची के पहले पन्ने पर ममता बनर्जी की फोटो छपी थी.