Coronavirus New Cases: देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 8,329 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत (Death) हुई है. इस दौरान 4,216 लोग रिकवर (recovery) भी हुए. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. अब एक्टिव मामलों (active case) की संख्या बढ़कर 40 हजार 370 हो गई है. तेजी से बढ़ते मामलों को कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि बीते 3 महीनों से देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. अब शनिवार सुबह यह आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है.
सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर है. महाराष्ट्र में एक दिन में 3,081 केस मिले हैं, इसके बाद केरल में 2,415 मामले, दिल्ली में 655 मामले, कर्नाटक में 525 मामले और हरियाणा में 327 मामले हैं.