राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के नए मामलों में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कमी दर्ज की गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना का 12 हजार 306 केस आए हैं. वहीं 43 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही बीते 24 घंटे में 18 हजार 815 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में 13 जनवरी को 28867 मामले आए, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी.
वहीं दूसरी ओर मुंबई में बीते 24 घंटे में 5,708 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 324 केस कम है. रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 4,795 मरीज, ऐसिम्प्टमैटिक हैं. बीते 24 घंटे में भर्ती कराए गए मरीजों में 79 को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है. इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है.