New Excise Policy: दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर जारी घमासान के बीच गृह मंत्रालय (home ministry) ने नीति के क्रियान्वयन में शामिल रहे तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर गोपी कृष्णा (Delhi excise commissioner Arava Gopi Krishna)और तत्कालीन डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी (deputy excise commissioner Anand Kumar Tiwari) को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor V K Saxena) ने गृह मंत्रालय से एक्साइज कमिश्नर रहे गोपी कृष्णा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी. एलजी की सिफारिश पर ही अधिकारियों पर गाज गिरी है.
AAP Vs BJP: सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' फेल
गौरतलब है कि नई आबकारी नीति से संबंधित जांच रिपोर्ट में 11 अधिकारियों के नाम सामने आए थे. उनमें से नौ अधिकारियों को उपराज्यपाल ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, ‘आप’ सरकार ने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कुछ निजी कारोबारियों का‘विशेष पक्ष लेने’ का आरोप लगाया और इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बैजल ने अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानों को खोलने पर अपना रुख बदला, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. आरोपों पर फिलहाल बैजल की प्रतिक्रिया नहीं आई है. केजरीवाल सरकार ने जब नयी आबकारी नीति तैयार की, बैजल उस वक्त दिल्ली के उपराज्यपाल थे. यह नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की गई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अब इस नीति को वापस ले लिया है.