Sonali Phogat : हरियाणा की बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉकर सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat death) मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया (Social media) पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोनाली फोगाट का PA (Sonali Phogat PA) उन्हें जबरन कुछ पिलाने (Forced to drink) की कोशिश कर रहा हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि सोनाली फोगाट पूरे नशे में हैं और लड़खड़ाती हुई नज़र आ रहीं हैं, जिसके बाद उनका PA सुधीर (PA Sudhir Sangwan) उन्हें संभालता है और जबरन कुछ पिलानें की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो गोवा के किसी रिसॉर्ट का है.
ये भी देखें : जानें किस तकनीक की मदद से 12 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगी 32 मंजिला इमारत
इससे पहले भी वीडियो आया था सामने
बता दें कि इससे पहले भी शुक्रवार को सोनाली का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो लड़खड़ाते हुए नजर आ रही थी. इस CCTV फुटेज में सोनाली खुद से चल भी नहीं पा रही थी और उन्हें उनका PA सुधीर ले जाता हुआ नजर आ रहा था. इस वीडियों में सुधीर का दोस्त सुखबिंदर भी नजर आया था.
सोनाली फोगाट मौत मामले में अब तक
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला था कि सोनाली फोगाट के शरीर में चोट के निशान हैं. उसी के बाद पुलिस ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं सोनाली की मौत के पीछे साजिश होने के बात उनके भाई रिंकू ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी बहन को रेप करने के बाद मारा गया. उन्होंने कहा था सुधीर और सुखबिंदर उनकी बहन की संपत्ति पर कब्जा जमाना चाहते थे. पुलिस अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.