Delhi News: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नए साल (New Year celebration) के लिए पुलिस खास इंतजाम करने जा रही है. दिल्ली में इस बार महिलाओं की सुरक्षा (safety of women) को देखते हुए पब, बार या रेस्टोरेंट्स (Pubs, Bars or Restaurants) के अंदर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही पुलिस की टीमें पब, बार या रेस्टोरेंट्स के बाहर पट्रोलिंग करेंगी. दिल्ली पुलिस उनलोगों पर भी निगाह रखेगी जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते (drink driving) हैं. पुलिस का कहना है कि जो लोग नशे में होंगे उन्हें कैब बुक कराकर घर भेज जाएगा. या फिर घर वालों को बुलाकर इन्हें उनके हवाले किया जाएगा.
दरअसल कोविड की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते पिछले 3 सालों से नए साल के जश्न में भंग पड़ा हुआ है. लोग इसबार काफी उत्साहित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Covid-19: अब एयरपोर्ट पर कोविड जांच शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ