दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होने की खबर मिली है जिसके बाद सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. विमान की जांच की गई है लेकिन कोई संदिग्ध सामान अब तक नहीं मिला है.
दरअसल जीएमआर कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी. जिसके बाद एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण किया गया. विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
धमकी भरा कॉल सुबह 8.53 बजे जीएमआर कॉल सेंटर पर आई थी जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जल्दी जल्दी दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट को खाली कराया गया. इस मामले पर विस्तारा कंपनी ने अपना बयान जारी किया है.
कंपनी का कहना है कि हम इसके लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस बीच, हम अपने ग्राहकों को नाश्ता देने के साथ-साथ अन्य असुविधाओं को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.
Kota: कोटा के हॉस्टल में लगेंगे स्प्रिंग पंखे, छात्रों के बढ़ते आत्महत्या को देखते हुए कार्रवाई