उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते कई इलाकों से भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग के तरसाली गांव (Tarsali Village)के पास अचानक हुए भूस्खलन के चलते NH-109 पर बुधवार को आवाजाही बंद हो गया.
ये भी देखे :NIA और ED ने 11 राज्यों में PFI के ठिकानों पर मारा छापा, 100 से ज्यादा गिरफ्तार
अचानक गिरा पहाड़ी मलबा
वीडियो आप देख सकते हैं कि कैसे पहाड़ से मलबा गिर रहा है. गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे वाहन पहाड़ी के मलबे की जद में नहीं आए. इसके चलते चारधाम यात्रा (chardham yatra)पर भी असर पड़ा. मलबा के चलते यात्री एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. हालांकि मलबा साफ होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उधर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है. भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट (yellow alert)जारी किया गया है.
ये भी पढ़े :RJD नेता ने नीतीश को दी आश्रम खोलने की सलाह, JDU ने भी दिया जवाब